हाल ही में सरकार द्वारा महिलाओं आर्थिक उत्थान हेतु Mahtari Vandana Yojana शुरू की गई हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार प्रत्येक महिला को 12,000/- रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान कर रही हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता होती हैं। इस लेख में आपको महतारी वंदना योजना के बारे में सम्पूर्ण जरूरी जानकारी बताई जा रही हैं।

महतारी वंदना योजना
महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा जारी एक महिला कल्याणकारी योजना हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास कर रही हैं।
महतारी वंदना योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निम्न सेवाएँ प्रदान कर रही हैं-
- महतारी योजना में पंजीकृत प्रत्येक महिला को कुल 12,000/- रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
- यह राशि एक बार में ना देकर महिला के बैंक खाते में प्रतिमाह 1,000/- रुपये के हिसाब से भेजी जाएगी।
- योजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार ना हो इसके लिए महिलाओं के खाते में भेजे जाने वाले पैसे DBT माध्यम से ट्रांसफर किए जाएँगे।
- योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वयं के खर्चे के लिए आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
योजना का लाभ
- महतारी वंदना योजना से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के अवसर प्राप्त होंगे।
- रोजमर्रा के जीवन में महिलाओं को व्यक्तिगत खर्चे के लिए परिवार के अन्य सदस्यों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
- महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
- महिलाओं की समाज तथा परिवार में सक्रिय भागीदारी निर्धारित हो सकेगी।
महतारी वंदना का लाभ किसे मिलेगा?
- महतारी वंदना योजना का लाभ शादीशुदा महिलाओं को दिया जाता हैं।
- विधवा तथा तलाकशुदा महिलाओं को भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माना गया हैं।
- योजना में आवेदन करने वाली महिला की आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य हैं।
- आवेदन करने वाली महिला के परिवार की वर्तमान वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- महिला का नाम परिवार राशन कार्ड में पंजीकृत होना चाहिए तथा राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सदस्यों में से कोई भी सदस्य वर्तमान में किसी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- महिला के पास छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- किसी अन्य राज्य की महिला जिसका विवाह छत्तीसगढ़ राज्य में हुआ हैं तथा जिन्होंने अपने दस्तावेजों में इसका परिवर्तन करवा लिया हैं वह भी महतारी वंदना योजना का लाभ लेने के लिए पात्र मानी गई हैं।
महतारी वंदना योजना में आवेदन अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले आप Mahtari Vandana Yojana की आधिकारिक सरकारी वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर साइन इन करें।
- वेबसाइट पर आपको महतारी वंदना योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक आवेदन पत्र तथा शपथ पत्र की PDF फाइल मिलेगी। इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकलवा ले।
- अब इस आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भरे तथा जानकारी भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि ना करें।
- अब पत्र के साथ आवेदन के लिए मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज की एक-एक फोटोकॉपी संलग्न करें।
- फाइल पूर्ण हो जाने के बाद इसे आप अपने क्षेत्र की पंचायत समिति कार्यालय या महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करवा दें।
- आवेदन हो जाने के कुछ समय बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। जहाँ पत्र पाए जाने पर योजना का लाभ आपको प्रदान किया जाएगा।
महतारी वंदन योजना की आवेदन स्थिति कैसे चेक करे?
- महतारी वंदना योजना की वेबसाइट को ओपन करें तथा आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के विकल्प पर दबायें।
- आवेदन के समय दर्ज किए गए मोबाइल नंबर तथा पंजीकरण क्रमांक यहाँ दर्ज करें।
- दिया गया कैप्चा कोड भरें तथा सबमिट कर दें।
- आपके सामने संबंधित महिला की महतारी वंदना योजना में आवेदन की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी।
महतारी वंदन योजना का लिस्ट कैसे देखें?
महतारी वंदना योजना की वेबसाइट से आप आवेदन तथा भुगतान की स्थिति के लिए पंजीकरण क्रमांक तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें लिस्ट देख सकते हैं।
महतारी वंदन योजना पात्रता क्या है?
महतारी वंदना योजन में छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाएं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम हैं वे पात्र हैं।