केंद्र सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए अनेक हितकरती योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनमे से एक योजना फ्री रुफटॉप सोलर पैनल योजना है। केंद्र सरकार द्वारा बढ़ती हुई बिजली की खपत व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया है। इस योजना में सरकार नागरिकों को छत पर लगाने के लिए सोलर पैनल उपलब्ध करवाएगी जों सरकार द्वारा कम दामों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना से जुड़ी हुई सभी जानकारी इस लेख में मौजूद है अतः यदि आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
योजना का उद्देश्य व लाभ
सरकार द्वारा फ्रीसोलर पैनल योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बिजली की बचत करना है व सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना है। सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना पर्यावरण संरक्षण में भी बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो रही है। सोलर पैनल से घर की बिजली की आवश्यकताओं को आसानी से पूर्ण किया जा सकता है। इसके साथ ही आप अन्य बिजली को ग्रीड को बेचकर पैसे भी कमा सकते है।
सोलर पैनल से उत्पन्न होने वाली कुल बिजली में से 60% से 70% में ही आपके घर की बिजली की खपत पूर्ण हो जाएगी तथा अन्य शेष बची 30% से 40% बिजली को बेचकर आप अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते है। सरकार द्वारा सोलर प्[ऐनल लगवाने पर सब्सिडी व वित्तीय सहायता राशि भी प्रदान करती है जिसकी जानकारी आप नीचे लेख से प्राप्त कर सकते है।
सब्सिडी और वित्तीय सहायता राशि
केंद्र सरकार द्वारा छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी राशि प्रदान करती है। यह सब्सिडी राशि सोलर पैनल के आधार पर निर्धारित की जाती है। यदि आप 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते है तो इसके लिए आपको सरकार द्वारा 40% सब्सिडी राशि प्रदान की जाती है। 5 किलोवाट के सोलर पैनल पर सरकार 20% सब्सिडी राशि प्रदान करती है।
यदि आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते है जिसकी कुल लागत 1,20,000 रुपए है तो सरकार द्वारा इसके लिए आपको 48,000 रुपए की सब्सिडी राशि प्रदान की जाएगी जिसका मतलब आपको केवल 72,000 रुपए का ही भुगतान करना होगा। इसके अल्वा यदि 5 किलोवाट के सोलर पैनल की कुल लागत 2,00,000 रुपए है तो इसके लिए आपको सरकार 40,000 रुपए की सब्सिडी राशि प्रदान करेगी जिससे आपको केवल 1,60,000 रुपए का ही भुगतान करना होगा।
आवश्यक पात्रता शर्ते
- इस योजना का लाभ केवल भारतीय मूल निवासियों को ही प्रदान किया जायेगा।
- रुफ़टोप सोलर पैनल के आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के घर पर पहले से सोलर पैनल स्थापित नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास वेद्य बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- मिल निवास प्रमाण पत्र
- बिजली का बिल
- बीपीएल कार्ड (यदि है तो)
- बैंक खाता पासबूक
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर तथा इमैल आईडी
फ्री सोलर रुफ़टोप योजना 2025 में आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है, यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो इस प्रक्रिया का अनुसरण करें।
फ्री सोलर रूफटॉप योजना आवेदन प्रक्रिया
- सोलर पैनल योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना है।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज पर दिए गए अप्लाई फॉर सोलर पैनल के ऑप्शन को चुनना है।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी है।
- जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें तथा आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
इस प्रक्रिया की सहायता से आप भी बहुत ही आसानी से सोलर रूपफतोप योजना 2025 के लिए अप्लाई कर सकते है।
सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना क्या है?
सरकार द्वारा छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना है।