Khadya Suraksha Yojana New Update: सरकार ने जारी की नई अधिसूचना, अब इन लोगों को मिलेगा योजना का लाभ

जी हाँ दोस्तों! खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सभी लाभार्थियों के लिए नई अपडेट जारी कर दी है। यदि आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं जुड़ा हुआ है तो अब आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा नागरिकों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन के पोर्टल को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ी हुई समस्त जानकारी आज के इस लेख में दी गई है, यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

Khadya Suraksha Yojana New Update
Khadya Suraksha Yojana New Update

खाद्य सुरक्षा योजना

केंद्र सरकार द्वारा अंतिम बार 2011 की जनगणना के समय खाद्य सुरक्षा योजना में अंतिम बार लाभार्थियों को चीन किया गया था। 2011 की जनगणना में 4.46 करोड़ की सीलिंग तय की गई थी। सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में सरकार ने पिछले ढाई साल से नए नाम नहीं जोड़ें है। सरकार द्वारा अंतिम बार अप्रैल 2022 में 1 माह के लिए खाद्य सुरक्षा पोर्टल को खोला गया था जीसमें नए आवेदकों के आवेदन स्वीकृत किए गए थे। अभी-भी लगभग 13 लाख से भी अधिक लोग इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इंतजार कर रहे है।

सरकार ने 2011 के बाद लाभार्थियों की सीमा तय करने के बाद इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया रोक दी थी। अब सवाल यह है की 211 के बाद अब 2024 में नए लोगों का जुड़ना तो स्वभाविक है तो फिर इसमें आवेदन प्रक्रिया शुरू क्यों नही की जा रही है। जब 2011 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसार सिलिंग तय की गई थी तो अब उसमे बदलाव क्यों नहीं किए जा रहे है।

ढाई साल पहले खुला खाद्य सुरक्षा पोर्टल

खाद्य सुरक्षा पोर्टल को सरकार द्वारा अंतिम बार ढाई साल पहले खोला गया था। सरकार द्वारा इस पोर्टल को अप्रैल 2022 में एक माह के लिए ओपन किया गया था, इसके बाद इसे 13 मई 2022 से 28 मई 2022 को ओपन किया गया। इसके बाद अभी तक भी खाद्य सुरक्षा पोर्टल को खोला नहीं गया है। इस योजना में कुछ मुख्य जानकारी निम्न है-

  • 4.46 करोड़ लाभार्थी ही है अभी तक इस योजना में।
  • लगभग 20 लाख नए आवेदन आए है इस योजना में।
  • 14 लाख से भी अधिक लोगों के आवेदन है पेंडिंग।
  • मात्र 5.30 लाख लोगों को ही जोड़ा गया 2022 में।

अब ई श्रम कार्ड धारकों को मिलेगा नया राशन कार्ड, Ration Card Apply by E shram Card जाने योजना कि सम्पूर्ण जानकारी।

सरकार द्वारा इस योजना में अंतिम बार 2022 में इस योजना में आवेदन स्वीकृत किए गए थे। अंतिम जिलेवार किए गए आवेदनों व उनमें से स्वीकृत आवेदकों की जानकारी हमारे द्वारा नीचे दी गई है।

अंतिम जिलेवार प्रक्रिया की डिटेल्स

जिले का नामकुल आवेदनस्वीकृत आवेदन
अजमेर6518419337
अलवर8697911321
बांसवाड़ा 407237626
चूरू6509915433
चित्तौड़गढ़4473416411
बीकानेर7502621614
बूंदी418426479
भरतपुर8529423115
भीलवाड़ा8414822328
बाड़मेर11257229569
अंतिम जिलेवार प्रक्रिया की डिटेल्स

सरकार द्वारा 5 नवम्बर 2015, 29 सितम्बर 2017 और 11 अप्रेल 2022 को आदेश जारी किया गए थे जिनमें ऐसे अपात्र लोग जों इस योजना का लाभ ले रहे है उन्हे हटाने की प्रक्रिया पूर्ण करने की जानकारी दी गई। सरकार द्वारा अभी-भी इ-केवाईसी के माध्यम से ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जों इस योजना में पात्र नई है तथा इसका लाभ ले रहे है। सरकार द्वारा ऐसे लोगों का नाम इस योजना से हटाया जायेगा जिसके बाद इसमें कुछ नए लोगों को जोड़े जाने की संभावना है।

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना कब चालू होगी 2024 में?

सरकार द्वारा इस योजना में फर्जी लाभार्थियों को हटाने की प्रक्रिया का कार्य किया जा रहा है जिसके पूर्ण होने के बाद इस योजना में नए लाभार्थियों का नाम जोड़ा जायेगा।

खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ना चालू हो गया क्या?

सरकार द्वारा अभी तक इस योजना में नाम जोड़ने से संबंधित कोई भी जानकारी जारी नहीं की गई है, परंतु इसकी जानकारी जल्द ही आपको प्रदान कर दी जायेगी।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment