अब सभी किसानों को मिलेगी Kisan Drone Yojana से ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में क्रिसान ड्रोन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया हैं। इस प्रोग्राम में राज्य के किसानों को ड्रोन उड़ाने, मेंटेनेंस तथा कीटनाशक छिड़काव की ट्रेनिंग दी जाएगी। किसान ड्रोन प्रोग्राम की सम्पूर्ण जानकारी लेख में आगे दी जा रही हैं।
किसान बनेंगे ड्रोन पायलट
राजस्थान सरकार द्वारा कृषि में आधुनिकरण के लिए किसान ड्रोन प्रोग्राम शुरू किया गया हैं। इस प्रोग्राम के लिए पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर के कृषि विश्वविद्यालय में पहला रिमोट पायलट ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया गया हैं। इस सेंटर पर किसानों को ड्रोन उड़ाने, ड्रोन की मेंटेनेंस तथा ड्रोन से कीटनाशक आदि का छिड़काव करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
किसान ड्रोन पायलट के लिए इच्छुक किसानों को ट्रेनिंग के लिए राज्य के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार जी ने इस योजना के संबंध में कहा कि किसानों के लिए जारी इस नई तकनीकी का समझदारी से इस्तेमाल किया जाए तो कृषि क्षेत्र में इसके शानदार परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं।
ड्रोन से मिलेगा रोजगार
राजस्थान सरकार द्वारा ड्रोन ट्रेनिंग के लिए किसानों के साथ युवाओं को भी पत्र माना हैं। इस योजना के ज़रिए 10वीं पास युवा ड्रोन ट्रेनिंग लेकर अपने क्षेत्र में ड्रोन सिंचाई करके रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यह कृषि क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक शानदार अवसर हैं।
ट्रेनिंग का 50% खर्चा राज्य सरकार करेगी वहन
ड्रोन ट्रेनिंग के लिए विश्वविद्यालय तथा विभाग द्वारा प्रति किसान 50,000/- की फ़ीस निर्धारित की गई हैं। लेकिन ड्रोन पायलट के लिए लगने वाली इस कुल फ़ीस का 50% अर्थात् 25,000/- रुपये का वहन राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक लाभार्थी के लिए किया जाएगा।
यह एक 7 दिवसीय ट्रेनिंग होगी। इसमें एक बार में 10 किसानों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही आर्थिक रूप से गरीब किसानों को तय राशि में भी अतिरिक्त छूट प्रदान करने के प्रावधान किए जा रहे हैं।
सरकार की नई योजना E Shram Card Bhatta से अब सभी श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे हर महीने 1000 रुपये, ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
ड्रोन खरीदने पर सरकार देगी सब्सिडी
किसान ड्रोन योजना के अंतर्गत ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद किसान स्वयं के लिए ड्रोन खरीद सकते हैं। योजना के अंतर्गत किसानों को ड्रोन खरीदने पर ड्रोन की कुल क़ीमत में राज्य सरकार द्वारा मुफ्त सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
योजना का क्रियान्वयन
राज्य में जोधपुर विश्वविद्यालय में स्थापित ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य निदेशक डॉ प्रदीप पगारिया ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कार्यक्रम को शुरू करने के लिए सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं। इस कार्यक्रम के प्रति नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निम्नलिखित माध्यमों से प्रचार का कार्य किया जाएगा:-
- किसान विज्ञान केंद्र
- किसान चौपाल
- संगोष्ठी
- किसान कॉल सेंटर
- किसान मेला
- एटीक
किसान ड्रोन के लिए पात्रता
- किसान ड्रोन योजना का लाभ लेनें के लिए आवेदक किसान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- किसान के पास न्यूनतम कक्षा 10वीं पास की शैक्षणिक योग्यता होनी अनिवार्य हैं।
- किसान के पास पहले से ही कोई ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट नहीं होना चाहिए।
- आर्थिक स्थिति, जाति या नया किसी भी आधार पर योजना में पात्रता निर्धारित नहीं की गई हैं।
योजना का लाभ
- राज्य में कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी के उपयोग को बढ़ावा मिल सकेगा।
- कम लागत में अधिक मुनाफा प्राप्त हो सकेगा।
- राज्य के किसानों को कम राशि में ही आधुनिक ड्रोन तकनीकी का प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।
- कृषि में कीटनाशक तथा अन्य पेस्टीसाइड छिड़कते समय फसल नुकसान से बचा जा सकेगा।
Kisan Drone Yojana Online Apply
किसान ड्रोन योजना में ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आप कृषि विभाग राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट को ओपन करें तथा किसान ड्रोन योजना का चयन करें। स्लॉट बुक करवाने के लिए आवेदन पत्र को भरें तथा सबमिट कर दें।