राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर करियर अवसर प्रदान करने के लिए Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana शुरू की हैं। इस योजना के माध्यम से विद्यालय की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा के लिए विज्ञान विषय के किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की पूरी 100% फ़ीस का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। इस योजना में राज्य के लाखों विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिनकी पात्रता तथा अन्य जरूरी जानकारी लेख में आगे दी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को करियर के नए अवसर प्रदान करने के लिए Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana शुरू की हैं। इस योजना में विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम की सम्पूर्ण फ़ीस का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाता हैं। इस योजना में विद्यार्थी को कोर्स की फ़ीस के साथ हॉस्टल तथा मेस का खर्चा भी दिया जाता हैं।
योजना का लाभ

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी मेधावी विद्यार्थी योजना से आर्थिक रूप से कमजोर तथा मध्यम आय वाले परिवार के मेधावी बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य बनाने के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। यह योजना मुख्य रूप से गरीब परिवार के बच्चे जिनके पास योग्यता हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं, उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।
मेधावी विद्यार्थी योजना से राज्य में शिक्षा का विकास होगा तथा उच्च स्तरीय विज्ञान की पढ़ाई में मेधावी छात्रों को अध्ययन करने के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इससे राज्य तथा देश का विकास होने में सहायता प्राप्त होगी।
पात्रता
- मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक हैं।
- विद्यार्थी के राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राजकीय या स्थानीय निकाय के विद्यालय से कक्षा 12 में 70% से अधिक अंक प्राप्त होने आवश्यक हैं।
- केंद्र सरकार के सीबीएसई/ आइसीएसई के विद्यालय से कक्षा 12 पास करने वाले विद्यार्थी के 85% से अधिक अंक प्राप्त होना आवश्यक हैं।
- आवेदन करने वाले विद्यार्थी के अभिभावकों की आय के सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- विद्यार्थी ने B.Tech, B.E. पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो।
- राष्ट्रीय स्तर पर JEE Main परीक्षा में विद्यार्थी की 1 लाख 50 हज़ार से ऊपर की रैंक प्राप्त हो।
- विद्यार्थी ने MBBS/BDS में प्रवेश लेने के लिए केंद्र की राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परिक्ष नीट पास की हो।
- CLAT कमान लो एडमिशन टेस्ट पास करने के बाद संबंधित पाठ्यकम में प्रवेश लिया हो।
- इनके साथ ही राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के किसी तकनीकी, चिकित्सकीय या अन्य किसी विज्ञान पाठ्यक्रम में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रवेश लिया हो।
भारत सरकार द्वारा जारी किसी भी NSP Scholarship Yojana Status ऐसे करें चेक, सबसे आसान तरीका देखें
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में ऑनलाइन आवेदन करे के लिए scholarshipportal.mp.nic.in को विजिट करें।
- नए आवेदन के लिए सबसे पहले पोर्टल पर अपनी Student ID रजिस्टर करें।
- इसके लिए आप नए आवेदन को सेलेक्ट करें।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें तथा मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दर्ज करें।
- अब पोर्टल पर आपकी स्टूडेंट आईडी रजिस्टर हो जाएगी।
- इसके बाद आप पुनः पोर्टल के होम पेज पर जाये तथा स्टूडेंट आईडी पासवर्ड से रजिस्टर करें।
- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना को सेलेक्ट करें।
- आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म को फिल करें।
- विद्यार्थी से संबधित मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- अंत में आवेदन पत्र की पुनः जाँच करें तथा सबमिट कर दें।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना क्या है?
राज्य में कक्षा 12 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु मेधावी विद्यार्थी योजना शुरू की गई हैं।
मेधावी छात्र योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
मेधावी विद्यार्थी योजना में विद्यार्थी को उच्च अध्ययन हेतु लगने वाली फ़ीस का 100% तक रिफंड प्रदान किया जाता हैं।