राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की होनहार बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए Pratibha Kiran Yojana 2024 शुरू की गई हैं। यह योजना राज्य में बालिका शिक्षा को बढ़वा देने के लिए प्रत्येक बालिका को 5,000/- रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं। प्रतिभाग किरण योजना की अधिक जानकारी आज के हमारे इस लेख में दी जा रही हैं।

प्रतिभा किरण योजना
यह मध्यप्रदेश सरकार की योजना हैं। मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रतिभा किरण योजना शुरू की गई हैं। यह योजना मुख्यतः राज्य के शहरी क्षेत्र में रहें वाली बालिकाओं के लिए शुरू की गई हैं। योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी बालिका को प्रतिवर्ष 5,000/- रुपये की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती हैं।
प्रतिभा किरण योजना डिटेल्स:-
- यह बालिका शिक्षा को बढ़वा देने के लिए जारी की गई एक योजना हैं।
- योजना के अंतर्गत बालिका को प्रतिवर्ष 5 हज़ार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं।
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार (BPL) की बालिकाओं को लाभ प्रदान किया जाएगा।
योजना का लाभ किसे दिया जाएगा
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी Pratibha Kiran Yojana 2024 का लाभ राज्य के शहरी क्षेत्र में निवासित परिवारों की होनहार बालिकाओं को दिया जाएगा। इस योजना में राज्य के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं पास करने वाली बालिकाओं को पात्र माना गया हैं।
प्रतिभा किरण योजना पात्रता
- प्रतिभा किरण योजना का लाभ लेने के लिय इच्छुक बालिका मध्यप्रदेश राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
- बालिका का निवास स्थान शहरी क्षेत्र में होना चाहिए।
- बालिका के कक्षा 12 में 60% से अधिक अंक प्राप्त होने चाहिए।
- बालिका के परिवार की आर्थिक स्थिति गरीबी रेखा से नीचे BPL क्षेणी में होनी चाहिए।
प्रतिभा किरण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यह अनिवार्य हैं की बालिका कक्षा 12 के बाद राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश लें। उच्च अध्ययन/ स्नातक के लिए प्रवेश न लेनें वाली बालिका को इस Pratibha Kiran Yojana 2024 के अंतर्गत स्कॉलरशिप राशि 5000 रुपये प्रदान नहीं किए जाएँगे।
Pratibha Kiran Yojana Online Form Apply
- सबसे पहले मध्यप्रदेश सरकार के स्कॉलरशिप पोर्टल scholarshipportal.mp.nic.in को ओपन करें।
- यहाँ ऊपर कॉर्नर में दिए गए लॉगिन के बटन पर दबायें।
- अब आपके सामने Student Login के लिए लॉगिन मेनू ओपन हो जाएगा।
- अपने आईडी पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
- यहाँ आप प्रतिभा किरण योजना को सेलेक्ट करें।
- योजना की संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा अप्लाई नाउ करें।
- अब आपके सामने प्रतिभा किरण योजना का ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में अभ्यर्थी बालिका का नाम, पता आदि जानकारी दर्ज करें।
- आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
प्रतिभा किरण योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं:-
- बालिका का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण
- पासपोर्ट साइज फोटो (नवीनतम तथा रंगीन)
- आय प्रमाण पत्र
- कक्षा 12 की मार्कशीट
- महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने का प्रमाण
- BPL कार्ड
यह सभी दस्तावेज फॉर्म में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार सही फॉर्मेट तथा फाइल साइज में अपलोड करें। दस्तावेज अपलोड होने के बाद ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर दें।
प्रतिभा किरण योजना क्या है?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा किरण योजना शुरू की गई हैं जिसमें बालिका को प्रतिवर्ष 5000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाती हैं।
प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करें?
मध्यप्रदेश सरकार के स्कॉलरशिप पोर्टल scholarshipportal.mp.nic.in पर लॉगिन करें। प्रतिभा किरण योजना का फॉर्म फिल करें तथा दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करें।