SBI दे रहा शानदार FD स्कीम, मात्र 2000 जामा करवाने पर मिल रहे 1.4 लाख रुपये: SBI Fixed Deposit Scheme

नमस्कार दोस्तों! आज हम आपको SBI Fixed Deposit Scheme के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। एसबीआई बैंक में आप फिक्स्ड डिपाजिट के ज़रिए 7.50% तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप मात्र 1000 रुपये से भी अपना जमा खाता खोलकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एसबीआई एफडी की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई गई।

SBI Fixed Deposit Scheme
SBI Fixed Deposit Scheme

एसबीआई फिक्स्ड डिपॉजिट

एसबीआई बैंक हमारे देश में पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा राजकीय बैंक हैं। एसबीआई बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ग्राहको को एक शानदार सेविंग सुविधा उपलब्ध करवाती हैं। इसके ज़रिए ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक के लिए अपनी जमा राशि की एफडी बनवाकर इसपर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

एसबीआई एफसी की विशेषताएं:-

  • एसबीआई एफडी स्कीम में आप मात्र 1,000 रुपये से अपनी एफडी शुरू करवा सकते हैं।
  • एसबीआई बैंक आपको न्यूनतम 7 दिन से लेकर अधिकतम 10 वर्ष तक के लिए एफडी बनवाने की सुविधा प्रदान करता हैं।
  • इसके ज़रिए आप 7.50% तक का वार्षिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
  • एसबीआई बैंक एफडी स्कीम में जमा राशि के लिए कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं हैं।
  • आकस्मिक वित्तीय जरूरतों के लिए एसबीआई बैंक आपको एफडी पर लोन प्राप्त करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाता हैं।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज दर में अतिरिक्त 0.50% ब्याज प्रदान किया जाता हैं।

SBI Fixed Deposit Scheme interest Rates

एसबीआई बैंक की एफडी स्कीम में ग्राहक के प्रकार तथा जमा राशि के लिए निर्धारित समय के अनुसार ब्याज दरे निर्धारित की गई हैं।

3 करोड़ से कम राशि के लिए एफडी ब्याज दर (जून 2024 से प्रभावी)

एफडी कार्यकालनियमित ग्राहकवरिष्ठ नागरिक
7 दिन – 45 दिन3.50%4%
46 दिन – 179 दिन5.50%6%
180 दिन – 210 दिन6.25%6.75%
211 दिन – 364 दिन6.50%7.00%
1 वर्ष – 1 वर्ष 364 दिन6.80%7.30%
2 वर्ष – 2 वर्ष 364 दिन7.00%7.50%
3 वर्ष – 4 वर्ष 364 दिन6.75%7.25%
5 वर्ष – 10 दिन6.50%7.50%
400 दिन (अमृत कलस स्कीम)7.10%7.60%
SBI FD Rates 2024 Below 3 Cr

3 करोड़ से अधिक राशि के लिए एफडी ब्याज दर (जून 2024 से प्रभावी)

एफडी कार्यकालनियमित ग्राहकवरिष्ठ नागरिक
7 दिन – 45 दिन5.25%5.75%
46 दिन – 179 दिन6.25%6.75%
180 दिन – 210 दिन6.60%7.10%
211 दिन – 364 दिन6.75%7.25%
1 वर्ष – 1 वर्ष 364 दिन7.00%7.50%
2 वर्ष – 2 वर्ष 364 दिन7.00%7.50%
3 वर्ष – 4 वर्ष 364 दिन6.50%7.00%
5 वर्ष – 10 दिन6.25%6.75%
SBI FD Rates 2024 Above 3 Cr

SBI अमृत कलस एफडी स्कीम

एसबीआई बैंक द्वारा अपनी एफबी योजनाओं में एक नई स्कीम SBI Amrit Kalash शुरू की गई हैं। इस योजना में एफडी करवाने पर 7.10% ब्याज दर रिटर्न प्रदान किया जाता हैं। अन्य एफडी स्कीम की तरह इसमें भी वरिष्ठ नागरिक ग्राहको को ब्याज दर में अतिरिक्त 0.50% का लाभ प्रदान किया जाता हैं।

एसबीआई एफडी से संबंधित अन्य जानकारी

  • एसबीआई एफडी में आपको न्यूनतम 1,000/- रुपये की राशि जमा करवाना अनिवार्य हैं।
  • वरिष्ठ नागरिक के लिए भी एसबीआई एफडी में अतिरिक्त ब्याज दर प्राप्त करने के प्राप्त के लिए न्यूनतम जमा राशि 1000 जमा करवाना अनिवार्य हैं। इसके कम राशि पर सामान्य नागरिक के लिए निर्धारित ब्याज दर ही लागू होगी।
  • एफडी खाते के साथ 15G/15H फॉर्म जमा करवाना अनिवार्य हैं। जमा ना करवाने पर TDS काटा जायेंगा।

एसबीआई में कौन सी एफडी स्कीम सबसे अच्छी है?

एसबीआई बैंक में अमृत कलस फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम सबसे अच्छी स्कीम हैं जिसमें आपको 7.10% सामान्य नागरिकों के लिए तथा 7.60% वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दर प्रदान की जाती हैं।

एफडी 400 दिनों के लिए ब्याज दर क्या है?

एसबीआई बैंक से 400 दिनों की एफडी में अमृत कलस योजना के अंतर्गत 7.10% की ब्याज दर प्रदान की जाती हैं।

एसबीआई बैंक में 1 साल की एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?

एसबीआई बैंक की 1 साल की एफडी पर सामान्य नागरिक को 7% तथा वरिष्ठ नागरिक को 7.50% ब्याज दर प्रदान की जाती हैं।

अमृत कलश योजना क्या है?

एसबीआई बैंक द्वारा अपने ग्राहको के लिए फिक्स्ड डिपाजिट योजना के तौर पर अमृत कलस योजना शुरू की गई हैं। इसमें 7.10% ब्याज दर प्रदान की जाती हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment