भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही हितकारी योजनाओं में से एक योजना का नाम एनएसपी स्कालर्शिप योजना है। इस यॉलजन में सरकार द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए 75,000/- रुपए की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है। आप सभी भी इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा संचालित की जा रही इस स्कॉलरशिप योजना की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

एनएसपी स्कॉलरशिप
केंद्र सरकार द्वारा सभी विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलबद्ध करवाने के लिए एक नए पोर्टल को लॉन्च किया है जिसका नाम नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी विद्यार्थी घर बैठे केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही किसी भी छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। इस स्कॉलरशिप पोर्टल पर आपको दों श्रेणीया देखने को मिलेगी जिसमें पहली श्रेणी कक्षा 1 से 10 तक था दूसरी श्रेणी कक्षा 11 से ग्रेजुएशन तक है।
आप सभी विद्यार्थी इस पोर्टल पर जाकर आपकी श्रेणी के अनुसार वर्तमान समय में संचालित किसी भी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। सरकार द्वारा इस योजना को मुख्य रूप से बच्चों को शिक्षा के माध्यम से एक बेहतरीन व उज्जवल भविष्य प्रदान करना है। कई बार लोग अपने बच्चों को आर्थिक समस्या के कारण अच्छी शिक्षा प्रदान नही कर पाते है, सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से इन बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान कर उन्हे शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य से ही इस योजना को शुरू किया है।
योजना के लाभ
- इस योजना से आर्थिक रूप से गरीब व कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा के लिए मदद मिलेगी।
- विद्यार्थी आसानी से उच्च शिक्षा प्रपात कर सकेंगे।
- 75,000/- रुपए की धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगी।
- आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं होगी।
- गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को भी पढ़ाई का सुनहरा अवसर मिलेगा।
इस योजना में आवेदन करके छात्रवृत्ति राशि प्राप्त करने के लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित कुछ मुख्य पात्रता शर्तों को पूर्ण करना होगा जिसके बाद ही आप इस योजना में आवेदन कर सकते है। सरकार द्वारा इस योजना के लिए निर्धारित पात्रता शर्तों की जानकारी हमारे द्वारा नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।
निर्धारित पात्रता शर्ते
- इस योजना का संचालन केवल भारत में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी ही प्राप्त कर सकते है।
- आवेदक विद्यार्थी कक्षा 1 से लेकर ग्रेजुएशन तक किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।
- आवेदक विद्यार्थी के परिवार की आर्थिकस्थिति कमजोर हो तथा परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा हो।
- एक परिवार के केवल 2 बच्चों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
उपरोक्त पत्रता शर्तों को पूर्ण करने वाले विद्यार्थी इस योजना में स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे लिस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है, यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते है।
आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में आप सभी विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा एक नया पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है। आप सभी आवेदक इस पोर्टल पर जाकर आसानी से इस योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते है। सरकार द्वारा इस योजना के लिए जारी किया गया आधिकारिक पोर्टल का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
क्या 2024 में एनएसपी की तारीख बढ़ा दी गई है?
हाँ, सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 दिसंबर 2024 कर दिया गया है।