वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा देश में युवाओं के लिए अनेक हितकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वरा युवाओं के लिए चलाई जा रही इन्ही योजनाओं में से एक योजना का नाम प्रधान मंत्री युवा योजना है। इस योजना में सरकार युवाओं को मुफ़्त में प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे कौशल प्रदान करेगी। सरकार द्वारा इस योजना के दूसरे चरण को हाल ही में शुरू किया गया है जिसमें युवा लेखको को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित युवा योजना व इससे जुड़ी अधिक जानकारी विस्तारपूर्वक आप हमारे आज के इस लेख से प्राप्त कर सकते है।
पीएम युवा योजना 2.0
सरकार द्वारा 2019 में पीएम युवा योजना को शुरू किया गयाथा जिसमें सरकार युवाओं को मुफ़्त में रोजगार प्रशिक्षण उपलब्ध करवाती थी। सरकार द्वारा हाल ही में इस योजना के द्वितीय चरण जिसका नाम पीएम युवा योजना 2.0 है को शुरू किया है। इस योजना में सरकार लेखको को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रही है। इस योजना के लिए सरकार ने अखिल भारतीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है।
प्रधान मंत्री युवा योजना में सरकार देश के युवा व नवोदित लेखको को मुफ़्त प्रशिक्षण प्रदान करेगी जिससे युवाओं में लेखन की कला का विकास होगा। यह योजना युवाओं को लेखन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इस योजना में सरकार नव युवाओं का चयन करेगी तथा इनका चयन लेखक परामर्श के आधार पर किया जायेगा। इस योजना में युवाओं को देश के स्वतंत्रता सेनानियों व देश के लिए बलिदान देने वाले देश वासियों व उनकी वीर गाथाओं के माध्यम से अभिनव व रचनात्मक रूप से प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
Pradhan Mantri Yuva Yojana Details
योजना का नाम | Pradhan Mantri Yuva Yojana |
योजना की शुरूआत | उद्यमिता कौशल विकास मंत्रालय द्वारा |
योजना का उद्देश्य | युवा उद्यमियों के लिए कौशल विकास प्रोग्राम |
योजना के इम्प्लीमेंटेशन | भारतवर्ष में |
योजना का कुल बजट | 499.94 करोड़ रूपये |
कुल संस्थान | 3050 2200 – कॉलेज / विश्वविद्यालय / प्रीमियर 500 – आईटीआईस 300 – स्कूल 50 – कौशल विकास सेंटर्स |
आधिकारिक वेबसाइट | पीएम युवा योजना |
इनभाषाओं में मिलेगा प्रशिक्षण
सरकार द्वारा इस योजना में 22 भाषाओं में लेखन कार्य का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। सरकार द्वारा भारतीय संविधान की 8वीं सूची में सम्मिलित सभी भाषाओं के नव युवा लेखको को इस योजना में भाग लेने के लिए योग्य माना है। इसके लिए सम्मिलित भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बांग्ला, असमिया, कन्नड़, कश्मीरी, गुजराती, कोंकणी, मणिपुरी, मराठी, मलयालम, नेपाली, ओड़िया, संस्कृत, सिंधी, पंजाबी, तमिल, बोडो, तेलुगु, संथाली, मैथिली और डोगरी है।
लेखको का चयन
सरकर द्वारा इस योजना में सबसे पहले 75 लेखको का चयन किया जायेगा तथा उन्हे 3 माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके बाद इन सभी लेखको के पद में वृद्धि की जाएगी। यह प्रक्रिया सरकार द्वारा 2 चरणों में पूर्ण की जाएगी जिसमें पहला चरण प्रशिक्षण व दूसरा चरण पद वृद्धि का होगा।
पहला चरण:- इस चरण में लेखको को नैशनल बूक ट्रस्ट द्वारा 2 सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जों चयनित लेखको को ऑनलाइन या राष्ट्रीय शिविरों में प्रदान किया जायेगा। इस समय इन लेखको को ऑनलाइन माध्यम से प्रख्यात लेखको द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
किसान बनेंगे पायलट, Kisan Drone Yojana सरकार दे रही फ्री में ट्रेनिंग।
दूसरा चरण:- इस योजना के दूसरे चरण में मेंटरशिप योजना के लिए लिखी गई पुसतों की एक श्रंखला नैशनल बूक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित की जाएगी जिसमें सफल प्रकाशन के बाद पुस्तको की 10% रॉयल्टी लेखक को प्रदान की जाएगी। इस योजना में लिखी गई पुसतों का अन्य भाषाओं में भी अनुवाद होगा जिससे विचारों का आड़ना प्रदान हो सकें। इसके अंत में सभी लेखको को 50,000/- प्रतिमाह के हिसाब से 6 माह तक प्रदान किए जाएंगे।
उपरोक्त प्रक्रिया में भाग लेकर आप भी युवा योजना में मुफ़्त लेखन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
प्रधानमंत्री युवा योजना योजना क्या है?
सरकार द्वारा नव युवा लेखको को लेखन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए युवा योजना को शुरू किया गया है।